इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पहले अस्पतालों की मीटिंग ली है। निजी अस्पतालों में कहा गया है की सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाए।
- एक बार कंपलीट लॉग डाउन कर स्क्रीनिंग किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है।
- जिन्हे सर्दी खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो उसे आयिसोलेटेड करेंगे।
- कोविड के लिए दो तीन हॉस्पिटल तय कर वहां शिफ्ट करेंगे।
- ज्यादा केस जहा के है वहां पूरी तरह लॉक डाउन करेंगे, सख्ती की जाएगी - जैसे रानीपुरा, नयापुरा , चंदननगर, हाथीपाला दौलतगंज वहां स्क्रीनिंग करवाना है और आज पूरा रानीपुरा टेकओवर कर रहे है। आज वहां के आसपास का जो रोड है उसे लॉक डाउन करके स्क्रीनिंग करेंगे। इस तरह के जितने भी एरिया है वहां स्क्रीनिंग की जाएगी और दवाइयां बटवाई जाएगी।
- 55 साल से ऊपर के मरीजों को या जिन्हें हार्ट की डिजीज है या शुगर है उन्हें दवाईयों के डोज देना तय कर रहे हैं।