उज्जैन। अपर श्रमायुक्त मप्र द्वारा औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 की धारा-7 के अन्तर्गत गठित श्रम न्यायालय उज्जैन को तीन प्रकरण अधिनिर्णय हेतु सौंपे गये हैं। इनमें आवेदिका सेवानियुक्त सुश्री सुनीता पिता करणसिंह जायसवाल एवं अनावेदक मेसर्स आसमेड फार्म्युलेशन प्रा.लि.उज्जैन, आवेदक सेवानियुक्त वाजिद पिता सादीक हुसैन और अनावेदक आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन तथा आवेदक सेवानियुक्त अजय पिता अशोक मेवाती और अनावेदकगण मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद उज्जैन के मध्य औद्योगिक विवाद के प्रकरण शामिल हैं।
श्रम न्यायालय उज्जैन को 3 प्रकरण अधिनिर्णय हेतु सौंपे गये